शांतिपूर्वक चुनाव में सहयोग करने तथा आचार संहिता का पालन करें
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों व प्रत्याशियों को समझाते हुए शांतिपूर्वक चुनाव में सहयोग करने तथा आचार संहिता का पालन करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल सीबी इंटर कॉलेज तरवा के अंदर बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मतगणना के लिए बैरिकेटिंग व जाली लगवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही वाहन पार्किंग के जगह का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल के साथ ही आने जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरा आवश्यक रूप से लगाने का सख्त निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मेहनगर प्रियंका प्रियदर्शी, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी तरवां राजीव कुमार शर्मा, थाना प्रभारी तरवां स्वतंत्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।


No comments