Breaking Reports

शांतिपूर्वक चुनाव में सहयोग करने तथा आचार संहिता का पालन करें


आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने ब्लॉक तरवां क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथ सराय भादी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों व प्रत्याशियों को समझाते हुए शांतिपूर्वक चुनाव में सहयोग करने तथा आचार संहिता का पालन करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।


  इसी के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बीबीपुर गांव स्थित बूथ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित प्रत्याशियों सहित ग्रामीणों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद ऊंचहुवा गांव स्थित बूथ का भी निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्लॉक मुख्यालय तरवा में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी तरवां को निर्देश दिए कि एक हफ्ते के अंदर कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल सीबी इंटर कॉलेज तरवा के अंदर बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मतगणना के लिए बैरिकेटिंग व जाली लगवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही वाहन पार्किंग के जगह का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल के साथ ही आने जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरा आवश्यक रूप से लगाने का सख्त निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम मेहनगर प्रियंका प्रियदर्शी, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी तरवां राजीव कुमार शर्मा, थाना प्रभारी तरवां स्वतंत्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।

No comments