Breaking Reports

घरों एवं गाड़ी पर फिलिस्तीनी झण्डा लहराने की अपील करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार




आजमगढ़ : आज बृहस्पतिवार को सरायमीर थाने की पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि यासिर अख्तर पुत्र रायलऐन निवासी उत्तरी चुड़िहार कस्बा व थाना सरायमीर द्वारा आजमगढ़ एक्सप्रेस नामक फेसबुक पेज पर फिलिस्तीन का झण्डा फहराते हुए प्रर्दशित करते हुए “शुक्रवार को जुमा बाद घर पर और गाड़ी पर फलस्तीनी झण्डा लहराने की अपील” पोस्ट किया गया है जिस पर काफी लोगों द्वारा कमेंट/रीकमेंट किया गया है। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने मुकदमा दर्ज किया गया है। सर्विलांस सेल की मदद से जाँच पड़ताल कर पुलिस ने आरोपी यासीर अख्तर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर रही है।

No comments