Breaking Reports

पूर्व प्रधान के घर पर हमला व उनकी बहू की हत्या से सम्बन्धित 3 आरोपी गिरफ्तार, अवैध असलहा व तलवार बरामद


आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में 6 मई की शाम चुनावी रंजिश को लेकर बदमाशों ने पूर्व प्रधान के घर पर हमला कर दिया था। इस दौरान पूर्व प्रधान की बहू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। साथ हीं एक युवती व एक युवक भी घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


आज शुक्रवार को बरदह थाना पुलिस ने लसड़ा कला के सरकारी स्कूल में सोये हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों ने अपना नाम विक्रान्त राजभर उर्फ विक्की, अशोक कुमार राजभर व रतिलाल राजभर निवासी ग्राम इसहाकपुर थाना बरदह बताया। घटना में प्रयुक्त दो देशी तमन्चा, दो जिन्दा कारतूस व एक तलवार व दो खोखा कारतूस बरामद हुई है।

No comments