Breaking Reports

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब के साथ 5 गिरफ्तार


आजमगढ़ : पवईं थाना क्षेत्र के मित्तूपुर गांव में जहरीली शराब काण्ड के बाद जिले की पुलिस शराब के प्रति सतर्क हो गई है और लगातार छापेमारी कर अवैध शराब बरामद कर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध गांजा व शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।


सिधारी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को हाफिजपुर में पीएसी गेट के सामने स्थित होटल पर दबिश देकर वहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम श्रवण चैहान  निवासी हाफिजपुर थाना कोतवाली बताया। झोला व बोरी के बारे में बताया कि मैं अतुल भोजनालय का मालिक हूँ। मैं अपना होटल अच्छा चलाने के लिये गांजा व शराब बेचता हूँ। श्रवण कुमार के कब्जे से दो किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, एक पेटी (48 शीशी) देशी शराब ठेके की व 40 अंग्रेजी शराब पौवा (टटरा पैक फ्रुटी माडल) बरामद हुआ।


वहीं निजामाबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टुण्डवल में अपने घर में देशी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसने अपना नाम रामविलाश यादव पुत्र दिलराम यादव निवासी वजीरमलपुर थाना निजामाबाद बताया। पुलिस ने रामविलाश के पास से 32 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है। इसी दौरान सेन्टरवा बाजार में मौजूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम चकवारी की तरफ से आ रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति के पास से 28 शीशी देशी शराब बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष यादव पुत्र नीनक यादव निवासी चकबारी थाना निजामाबाद बताया।


वहीं, महराजगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति पिपिया में अवैध कच्ची शराब लेकर महेशपुर की तरफ से महराजगंज की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने शिवशंकरी मोड़ सहदेवगंज रोड पर पैदल आ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होने अपना नाम दुर्गा प्रसाद यादव निवासी हमीरपुर थाना महराजगंज व अनुज चौधरी निवासी सैफाबाद थाना खुदागन्ज जिला नालन्दा बिहार बताया। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के पास से एक एक पिपिया में 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।

No comments