Breaking Reports

पुलिस लाइन्स के एक बैरक को एल-1 अस्पताल में बदला गया


आज़मगढ़ : जनपदीय पुलिस के कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव तथा कोरोना से ग्रसित अधिकारियों/कर्मचारियों को पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा देने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित एक बैरक को कोविड-19 अस्पताल (एल-1) के रूप में परिवर्तित किया गया है। इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य स्टाफ की नियुक्ति एवं पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था की गयी है।


एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जनपदीय पुलिस के कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव तथा कोविड-19 के लक्षण व कोविड से ग्रसित अधिकारियों/कर्मचारियों को पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा प्रदान किये जाने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित एक बैरक को कोविड-19 अस्पताल (एल-1) के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। इसमें कोविड-19 के लक्षणों अथवा कोविड से ग्रसित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उपचार हेतु रखा जायेगा। उक्त कर्मियों के इलाज हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ द्वारा इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य स्टाफ की नियुक्ति एवं पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था भी की गयी है। इसको एल-1 हास्पिटल के रूप में प्रयोग किया जायेगा। चुनाव ड्यूटी से लौटे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। कोविड-19 के लक्षण पाये जाने पर उनका तत्काल परीक्षण कर कोविड-19 से ग्रसित होने की स्थिति में उनका रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित उक्त एल-1 अस्पताल में इलाज कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को कोविड-19 के उपचार की सामान्य दवा की एक किट भी प्रदान करायी जा रही है ताकि कोविड-19 के लक्षण दिखने पर वे चिकित्सक के परामर्श से उक्त दवाओं का सेवन करते हुए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके।

No comments