कोरोना से लड़ाई के लिए बसपा विधायक वंदना सिंह व शाहआलम ने दिये 25 लाख
आजमगढ़ : कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए मुबारकपुर विधानसभा से विधायक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली एवं सगड़ी विधानसभा से विधायक वंदना सिंह ने अपने निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा किया है।
विधायक शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिए जाने की संस्तुति की है। विधायक ने कहा है कि उक्त धनराशि से मुबारकपुर के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोल्हूखोर जहानागंज पर ऑक्सीजन प्लांट व कोविड-19 जांच के लिए आरटी-पीसीआर व रेमडेसिविर इंजेक्शन व ऑक्सिमिटर की व्यवस्था की जाय।
वहीं सगड़ी विधायक वंदना सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया, लाटघाट, जीयनपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजमतगढ़ में कोविड संबंधित सभी जीवन रक्षक दवा, आक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही है।
No comments