Breaking Reports

कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, दिये ये निर्देश


आजमगढ़ : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी 2021 की वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में कमिश्नर विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे। कृषि मंत्री ने खरीफ उत्पादकता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण काल में भी गेहुॅ एवं धान का रिकार्ड उत्पादन किया है। दाल एवं तिलहन में भी निरन्तर उत्पादकता वृद्धि हो रही है। किसानों ने खाद्यान्न उत्पादन मे प्रदेश को मजबूत किया। 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते में धनराशि उपलब्ध कराई है। कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में रिकार्ड उत्पादन को बढ़ाना है। उन्होने कहा कि किसान भाई तकनीकी एवं शंकर बीजों के द्वारा उत्पादन को बढ़ायें। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्याप्त बीज एवं यूरिया, डीएपी की व्यवस्था की है। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्रों में उत्पादन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। उन्होने कहा कि डीएपी पुराने रेट पर ही उपलब्ध है। डीएपी की बोरियों पर मोटे अक्षरों में रेट प्रिंट करायें, ताकि किसी भी किसान को परेशानी न हो। 


कृषि मंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जिलों में 15 दिन के अन्दर कीटनाशक एवं अन्य दवाओं को उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होने कहा कि कृषि यंत्रों का अनुदान दे दिया जाए तथा कृषि यंत्रों की व्यवस्था को तत्काल ठीक कर लें। कृषि मंत्री ने कहा कि मोटे अनाजों के बीज बुन्देलखण्ड के जनपद एवं जहाँ से डिमांड आयें, उसे तत्काल उपलब्ध करा दिये जायें। उन्होने कहा कि खेत की मेड़ों पर दलहन एवं तिलहन की खेती को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर फसलों पर जो रणनीती बनायी जाये, उसमें तिलहन एवं दलहन का विशेष प्लान बनायें। उन्होने कहा कि नदियों के किनारे जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाय। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर दिये गये सुझावों को समेकित कर समस्या का समाधान किया जायेगा। 


जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बैठक में अवगत कराया कि जनपद में बीजों एवं उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होने कहा कि कृषि विभाग में अधिकारियों की कमी है। उन्होने कहा कि जनपद आजमगढ़ का क्षेत्र बड़ा होने के दृष्टिगत यहॉ पर अधिकारी की पोस्टिंग की जाए, जिससे विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन मे परेशानी न हो।

No comments