पंचायत चुनाव के दौरान मृत कर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 30 लाख रुपये
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लिया है। पंचायत चुनाव के दौरान जिन कर्मचारियों की मौत हुई थी, उनके परिजनों को प्रदेश सरकार 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन में बदलाव कर ड्यूटी पीरियड को 30 दिन माना है।
प्रदेश में बीते महीने हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनावी ड्यूटी के दौरान कई कर्मचारियों की मौत हो गई थी। यूपी शिक्षक संघ ने अपनी सूची जारी करते हुये कहा कि 1621 शिक्षकों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है, लेकिन चुनाव आयोग ने सिर्फ 3 लोगों को ही मुआवजा योग्य समझा था। जिसके बाद काफी विवाद हुआ और विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया था। लेकिन अब काफी मंथन और मशवरे के बाद राज्य सरकार ने तय किया कि, चुनाव की तिथि से 30 दिन के अंदर किसी भी वजह से मृत कर्मचारियों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

No comments