पहले मारा पीटा फिर पिकअप से कुचला, एक की मौत दूसरा घायल
तहबरपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव निवासी दीपक उर्फ डब्लू निषाद पुत्र गुलाब निषाद व अर्जुन उर्फ दरोगा पुत्र हरि निषाद अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान मुनीर यादव व आकाश यादव अपने साथियों के साथ उन पर लाठी, डंडे व राड से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से उन्हें छुड़ाया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने उनको सीएचसी पर ले जाकर मरहम पट्टी कराई।
इलाज के बाद जब वह घर जा रहे थे, तो मनबढ़ों ने उनके ऊपर पिकअप चढ़ा दी। इस घटना में अर्जुन की मौत हो गई जबकि दीपक घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग जमा हो गए और टीकापुर तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर जाम को देर रात में समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

No comments