Breaking Reports

आक्सीजन सिलिण्डर की कालाबाजारी का पर्दाफ़ाश, 68 सिलिण्डर के साथ एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : जिले में भी ऑक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी शुरू हो गयी है। कन्धरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को ऑक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर बरामद किया गया है।


कन्धरापुर थाने की पुलिस मुखबिर की सूचना पर ऑक्सीजन सिलेण्डर की कालाबाजारी करने वाले अपराधी रिजवान अहमद पुत्र गफुर मोहम्मद निवासी ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर थाना कन्धरापुर को ग्राम मोर्चा मुजफ्फरपुर के रोड पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिजवान के कब्जे से दो मैजिक गाड़ी से आक्सीजन के 52 D Type के तथा 16 B Type के सिलेण्डर बरामद हुआ है। सिलेण्डर की कालाबाजारी करने तथा कोविड-19 के गाइडलाइन का उलंघन करने तथा बरामदशुदा माल को अरविन्द कुमार औषधि निरीक्षक के द्वारा आरडी सन्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड एकरामपुर को जनहित में दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान न्यायालय किया गया है।

No comments