Breaking Reports

डीएम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सफाई कराने का दिया निर्देश


आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया।


 उन्होंने कहा कि निरंतर नालियों की सफाई में फागिंग की जाए तथा टूटी हुई नालियों की तत्काल मरम्मत करायी जाए। उन्होंने कहा कि मै शीघ्र ही निरीक्षण करूंगा, यदि कहीं गंदगी मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार जनपद में विशेष सफाई में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के कूड़े को एकत्र करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में डंपिंग स्थल का चुनाव करें। उन्होंने कहा कि डंपिंग स्थल सड़क के आसपास एवं आबादी से दूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों के किनारे प्लास्टिक एवं गिलासों को फेंकने के लिए कूड़ेदान रखवाना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें सैनिटाइजर एवं आवश्यक सामानों की खरीद जेम पोर्टल से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में आबादी के मानक के अनुसार ट्रैक्टर, ट्राली, छोटा डाला आदि आवश्यक सामानों की खरीद तत्काल सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि खरीद सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी गठित कर ली जाए। 


जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गो-आश्रय स्थलों के लिए भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बड़े काश्तकारों से बात करके भूसे का दान कराएं।  उन्होंने कहा कि अगले 5-6 महीने के लिए बाढ़ से पहले भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाएl वर्चुअल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments