इंस्पेक्टर आदित्य बनकर लड़कियों को धोखा देने वाले आबिद के बारे में चौंकाने रिपोर्ट, पढ़े
दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा गांव का निवासी आबिद हवारी चार भाइयों में सबसे छोटा है और वह सात बच्चों का पिता है। वह लगभग 15 वर्षों से लखनऊ में ही रहता था और गांव के लोगों से कहता था कि लखनऊ में कंस्ट्रक्शन का काम करता हूं। उसका थाने पर उठना-बैठना रहता था। वह क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर घूमता था और बाइक पर पुलिस लिखाकर चलता था। मौका मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर क्षेत्र में लोगों को दिखाता और अपनी धौंस जमाता था। वह अक्सर दीदारगंज और सरायमीर थाने में जाया करता था और लोगों का काम भी कराता था। जब किसी मामले में उसका नाम आने की जानकारी होती थी तो वह क्षेत्र से फरार हो जाता था। उसके खिलाफ मारपीट का एक मुकदमा थाने में दर्ज है।

No comments