रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए जिलाधिकारी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जिस मरीज को इंजेक्शन रेमडेसिविर 100 मि.ग्रा. की आवश्यकता है, वह स्वयं अथवा उनके अविभावक द्वारा उक्त हेल्पलाइन नम्बर 7307416120 पर सम्पर्क स्थापित करेंगे एवं अपनी कोविड-19 से सम्बन्धित वांछित रिपोर्ट इस व्हाट्सअप नम्बर 7307416120 पर उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्धारित पात्रता के आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आजमगढ़ के सेण्ट्रल मेडिकल स्टोर मे इंजेक्शन रेमडेसिविर 100 मि.ग्रा. की उपलब्धता के आधार पर, एक मरीज को प्रथम बार दो इंजेक्शन रेमडेसिविर 100 मि.ग्रा. एवं उसके बाद एक इंजेक्शन रेमडेसिविर 100 मि.ग्रा. प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा सकता है। मरीज द्वारा हेल्प लाइन नम्बर पर इंजेक्शन रेमडेसिविर 100 मि.ग्रा. की मांग किये जाने के पश्चात कण्ट्रोल रूम द्वारा सम्बन्धित चिकित्सक (जिन्होनें इंजेक्शन रेमडेसिविर 100 मि.ग्रा. की सलाह दी है) से भी वार्ता करना अनिवार्य होगा। उक्त इंजेक्शन इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेण्टर (आई.सी.सी.सी.), राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ से प्राप्त की जा सकती है। उक्त दिशा-निर्देशों को कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाये।
No comments