Breaking Reports

दोबारा गणना कराने को लेकर कटा बवाल, पुलिस औक ग्रामीण आमने-सामने


आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के जिला पंचायत क्षेत्र धरवारा के लिए पड़े मतों की दोबारा गणना कराने की मांग को लेकर गोधौरा अनुसूचित जाति की बस्ती के लोगों ने मंगलवार को दोपहर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गये। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो जवाब में ग्रामीणों ने भी ईंट-पत्थर चलाना शुरू किया और गांव के पास शाम चार बजे तक सड़क जाम कर दिया। घंटे भर बाद भी नहीं हटे तो पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। शाम पांच बजे तक कई थानों की फोर्स के साथ सीओ सदर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर दी थी।


गोधौरा गांव के कन्हैया कुमार राव की मां जमुंती देवी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा था। कन्हैया कुमार का आरोप है मतगणना में 190 मतों से मेरी जीत हो रही थी, तो उसी बीच काउंटिग रोक दी गई। हम लोग वहां से इधर-उधर हटे तो गणना चालू कर दी गई और कुछ देर के बाद बताया गया कि हम चुनाव हार गए हैं। मतगणना स्थल पर मेरे साथ उपस्थित एजेंटों ने दोबारा गणना कराने की मांग की तो दूसरे प्रत्याशी को 857 मतों से विजई घोषित कर दिया गया। कन्हैया कुमार ने अपने एजेंटों की गणना में खुद को 190 वोटों से जीतने का दावा करते हुए आपत्ति जताई और रिकाउंटिंग की मांग की। सोमवार चुनाव अधिकारियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को वापस कर दिया।


 मंगलवार को एक बार फिर कन्हैया कुमार और उनके कुछ समर्थक जहानागंज ब्लॉक पहुंचकर रिकाउंटिंग की मांग करने लगे। जिसके बाद संबंधित अधिकारी ने सीओ और एसडीएम को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस बल के साथ अधिकारीगण पहुंचे और प्रत्याशी व उनके समर्थकों को वहां से भगा दिया। तनाव बढ़ता देख पुलिस ने परदेशी मोड़ के पास से कार सवार कन्हैया कुमार राव को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद हंगामा मच गया और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गोधौरा के पास ब्लॉक मोड़ पर बवाल करने लगे तथा चक्का जाम कर दिया। जब पुलिस बल उनको भगाने को पहुंचा तो पथराव शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजी और हवाई फायरिंग की बात सामने आई है। घटना को लेकर आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

No comments