Breaking Reports

गोवध में फरार चल रहे दो सगे भाईयों व उनकी पत्नी समेत पांच गिरफ्तार


आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस के कारोबार के मामले में दो सगे भाईयों व उनकी पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।


गम्भीरपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवध एवं प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित आरोपित बिन्द्राबाजार से आटो पकड़कर मुहम्मदपुर की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम अमन चाइल्ड थाना के पास आटो का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद सामने से आ रहे आटो को रोककर उसमें बैठे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये लोगों में दो पुरूष बेलाल व हेलाल पुत्र शमसुद्दीन तथा तीन महिला मुसर्रत पत्नी असरफ, रोजी उर्फ रोजीना पत्नी हेलाल व गुलिस्ता पत्नी बेलाल निवासी मंगरावा थाना गम्भीरपुर शामिल हैं।

No comments