Breaking Reports

जहरीली शराब काण्ड : 25 हजार का ईनामी तमंचा के साथ गिरफ्तार



आजमगढ़ : थाना पवई एवं दीदारगंज में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के सम्बन्ध में पवई थाने पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा मिलावटी शराब पीने से हुई मौतों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के दिये गये कड़े निर्देशों के अनुपालन में आज शुक्रवार को अहरौला थाने की पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम फुलवरिया के पास से बृजेश कुमार पुत्र रामधनी गुप्ता निवासी मित्तूपुर थाना पवई को एक कट्टा व एक जिन्दा के साथ गिरफ्तार किया है। बृजेश पर पूर्व में ही एसपी ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था।

No comments