Breaking Reports

प्रेम-प्रसंग में भीम की हत्या के मामले में एक युवती समेत तीन गिरफ्तार


आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात शादी समारोह से घर वापस जा रहे युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने शव अपने ही घर ले जाकर रख दिया। यह हत्या प्रेम-प्रसंग को लेकर की गयी थी। पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


कप्तानगंज थाना के परसमनपुर उर्फ चौबेपुर गांव निवासी 22 वर्षीय भीम कुमार पुत्र रामहरक गुरुवार को अपनी मां के साथ गांव में शादी में शामिल होने गया था। देर रात वह मां के साथ घर जा रहा था कि रास्ते में ही उस पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमलावर भीम को लहुलुहान हाल में अपने घर उठा ले गए और एक मेज के नीचे छिपाकर रख दिया। मां ने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर गांव के ही जगदीश पुत्र गोमती के ऊपर पुत्र को मारपीट कर गायब करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने जगदीश के घर से भीम के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के बड़े भाई शाहुल ने हत्या के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।


आज शनिवार को कप्तानगंज थाना पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या में नामजद आरोपी कहीं भागने के फिराक में नेवादा मोड़ पर सवारी की प्रतीक्षा कर रहें है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर नेवादा मोड़ से तीनों लड़कियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये लोगों में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसमनपुर निवासी जगदीश निषाद उसका बीरू निषाद व उसकी पुत्री पुष्पा शामिल है।

No comments