Breaking Reports

मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार


आजमगढ़ : जनपद अम्बेडकरनगर के जंहागीरगंज थाना क्षेत्र के माडर मऊ निवासी अतुल कुमार यादव पुत्र राम बदन ने 27 अगस्त 2019 को अतरौलिया थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि 21 अगस्त 2019 की दोपहर 12.00 बजे के करीब 100 सैय्या अस्पताल अतरौलिया में दवा लेने आया था जब मै बाहर निकला तो मेरी मोटरसाइकिल गायब थी। मैने आस-पास सभी से पता किया किन्तु कुछ पता नहीं लग सका। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज किया था। छानबीन के दौरान चोरी की घटना में अंशदीप सिंह उर्फ टिंकू पुत्र स्व0 श्यामबहादुर सिंह निवासी वाजिदपुर थाना कप्तानगंज का नाम प्रकाश में आया।


 अतरौलिया थाना पुलिस आज बुधवार को क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मुकदमें से सम्बंधित आरोपी अंशदीप सिंह उर्फ टिंकू अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ग्राम वाजिदपुर थाना कप्तानगंज पहुँचकर अंशदीप सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी के खिलाफ जिले विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

No comments