20 किग्रा गोमांश के साथ एक गिरफ्तार
फूलपुर थाना पुलिस मुड़ियार ईदगाह के पास मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मानपुर गाँव में एक व्यक्ति गाय काट कर उसका मांस अपने घर में बेच रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा दो व्यक्ति भाग गये। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मंगरु उर्फ मंगल पुत्र स्व0 मो0 नईम निवासी ग्राम मानपुर थाना फूलपुर बताया। घर के बरामदे में रखी लकड़ी के तख्ते के 20 किलो गोमांस, एक लकड़ी का ठीहा, एक बड़ा चाकू, एक तराजू व एक-एक बाट (1 किग्रा, 500 ग्राम, 200 ग्राम, 100 ग्राम) बरामद हुआ है।
गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि रात्रि में ही हम लोग घर से दूर सिवान में एक गाँय काट कर मांस को उठा कर घर पर लाये और रात्रि में ही शेष भाग चमड़ी, टाँग, गर्दन आदि को दूर नदी में फेंक दिया। बरामद गोमांश एवं गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने पर एफआईआर पंजीकृत कर आरोपी का चालान किया है।

No comments