60 लीटर अवैध मिलावटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
महराजगंज थाना पुलिस कटान बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर जाने वाली सड़क पर बने गेट के पास 03 व्यक्ति 20-20 लीटर के जरिकेनों में अवैध मिलावटी शराब बेचने के लिये लेकर बैठे हैं। जिसकी तीव्रता बढ़ाने के लिये उसमें यूरिया और फिटकिरी मिलाकर बेचते है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुँचकर एक व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया गया तथा दो व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम जोगिन्दर यादव उर्फ जोगी यादव निवासी देवारा जदीद (गोइठापुर) थाना महराजगंज बताया। मौके से पास में रखे 20-20 लीटर के तीन जरिकेनों में कुल 60 लीटर अवैध मिलावटी शराब व पालीथीन में 1 किग्रा यूरिया व 250 ग्राम फिटकिरी बरामद हुआ। फरार व्यक्तियों का नाम राम सिंह यादव पुत्र लाल साहब यादव निवासी जजमनजोत थाना महराजगंज व रामपति यादव पुत्र बाढू यादव निवासी चेरा कटघरा थाना महराजगंज बताया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी का चालान किया है।

No comments