Breaking Reports

सोते समय दो सगे भाईयों पर जानलेवा हमला करने वाले दो गिरफ्तार


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सो रहे दो सगे भाईयों पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक की माता ने स्थानीय थाने पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चकतगे निवासी एक महिला ने रविवार को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही सर्वजीत, अमरजीत व अरून पुत्रगण बहादुर व बहादुर पुत्र बालचन्द से काफी दिनो रंजिश की चली आ रही है। इसी रंजिश को लेकर शनिवार को करीब 2 बजे रात्रि तीनों ने मेरे घर की लाईट काट दी और लाठी डण्डा व खुरपा लेकर घर पर आ गये। बरामदे में सो रहे मनीष व अनीस पुत्रगण रामचन्दर दोनों को जान से मारने की नीयत से बुरी तरह मारा पीटा। जिससे मेरे दोनों पुत्रों को गम्भीर चोटे आयी। हमलावर लड़के को मरा हुआ समझ कर मौके से भाग गये। महिला की शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। 

 मुबारकपुर थाना पुलिस लगातार भ्रमणशील रहकर ग्राम चकतगे पहुँची। वहां पर पुलिस ने दो व्यक्तियों सर्वजीत उर्फ पूजा व अरुण पुत्र बहादुर निवासी चकतगे थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार कर लिया।

No comments