अपराधी के साथ सिपाही की साठगांठ का आडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित
आजमगढ़ : जिले की पुलिस व अपराधियों से साठगांठ का एक आडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। आडियो वायरल होने के बाद एसपी ने संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश जारी कर दिया है।
महराजगंज थाने पर तैनात सिपाही राकेश कुमार यादव ने क्षेत्र के शातिर अपराधियों में शुमार हरिहर यादव निवासी देवारा जदीद टोटहवा को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए उससे पैसो की डिमांड कर रहा था। मोबाइल पर राकेश कुमार यादव व हरिहर के बीच तमाम तरह की बातचीत हो रही थी। इसी बातचीत का आडियो वायरल हो गया। वायरल आडियो एसपी तक पहुंचा तो महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने तत्काल प्रभारी से सिपाही को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच बैठा दी है। चार दिनों में ही अपराधियों व शराब माफियाओं से पुलिस कर्मियों के साठगांठ का यह दूसरा प्रकरण सामने आया है।
No comments