Breaking Reports

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित आरोपी के घर पहुँची गोरखपुर पुलिस पर हमला, आरोपी फरार


आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव निवासी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित आरोपी के घर गोरखपुर पुलिस शनिवार को दबिश देने पहुंची। इस दौरान गोरखपुर पुलिस पर आरोपी के साथ ही उसके सहयोगियों ने हमला बोल दिया। घटना के बाद गोरखपुर पुलिस के एसआई ने रौनापार थाने में तीन नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव निवासी नौशाद पुत्र मुमताज के खिलाफ जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। शनिवार को बड़हलगंज पुलिस को सूचना मिली कि नौशाद अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना पर बड़हलगंज थाने की पुलिस एसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में रौनापार थाने पहुंची। यहां से स्थानीय पुलिस को लेकर वह नौशाद के घर पर दबिश के लिए गई। गांव में पुलिस के पहुंचते ही नौशाद व उसके साथी ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इसके नौशाद व अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए। रौनापार पुलिस ने नौशाद के घर पर छापामारी की कार्रवाई की लेकिन कोई भी नहीं मिला। घटना के बाद बड़हलगंज पुलिस के एसआई राकेश कुमार ने रौनापार थाने में नौशाद समेत तीन नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

No comments