Breaking Reports

घर के बाहर बैठे व्यक्ति की गला दबाकर हत्या के मामले में एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह पूर्व घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। पुरानी रंजिश व वर्चस्व को लेकर हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।


अहरौला थाना क्षेत्र के कोठा मुतलिके भटौली निवासी रामसिंह यादव (29) पुत्र रामप्रताप यादव 23 मई को अपने घर के बाहर अकेला बैठा हुआ था। इसी दौरान दो बाइक सवार चार लोग उसके पास पहुंचे। किसी बात को लेकर राम सिंह का उक्त लोगों से कहासुनी हो गई और चारों ने मिल कर उसकी पिटाई शुरू कर दी और गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्या के सम्बन्ध में विजय सिंह यादव पुत्र राजाराम यादव ने स्थानीय थाने पर प्रदीप यादव उर्फ पुल्ली पुत्र राजनरायन निवासी ग्राम मंगारीपुर थाना अहरौला व अन्य दो व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।


 स्थानीय थाने की पुलिस ने आज रविवार को वांछित आरोपी प्रदीप यादव उर्फ पुल्ली को केदारपुर पुलिया के पास से एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी प्रदीप यादव उर्फ पुल्ली ने बताया कि मुझसे व मृतक रामसिंह यादव से पुरानी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई पूर्व से ही चली आ रही थी। जिसमें 23 मई 2021 को मै व मेरे साथी शाहरूख व अलीभेजन उर्फ जावेद मिलकर गला दबाकर रामसिंह यादव की हत्या कर दिये थे।

No comments