Breaking Reports

10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 5 शातिर लूटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार



आजमगढ़ : देवगांव पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से तीन अवैध असलहा, कारतूस व चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इन्होने मेहनाजपुर क्षेत्र में एक निजी क्लिनिक पर फायर कर संचालक से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी।


देवगांव कोतवाली पुलिस मंगलवार को निहोरगंज के पास पुठभेड़ में पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पकड़े गए लुटेरों में अखिलेश निवासी हरिश्चन्द्र थाना गम्भीरपुर, आशीष यादव निवासी भगवानपुर थाना बरदह, अवनीश, अनुराग यादव उर्फ गोलू, अजय यादव निवासीगण उबारपुर थाना गम्भीरपुर शामिल है। फरार अपराधी का नाम पंकज यादव निवासी अमेठी थाना गम्भीरपुर बताया। गिरफ्तार अवनीश उपरोक्त जनपद गाजीपुर से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित भी है। इनके पास से तीन अवैध असलहा, दो चोरी की मोटरसाईकिल, लूटी गयी शराब तथा रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाईल बरामद हुआ है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि हम लोगों ने मेहनाजपुर के एक कम्पाउडर से 10 लाख रूपये फिरौती की मांग की थी तथा उसके क्लिनिक पर जाकर फायरिंग की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मेहनाजपुर पर एफआईआर दर्ज है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी तथा पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के सम्बन्ध में पुलिस ने देवगांव थाने पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों का चालान किया है।

No comments