Breaking Reports

पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 05 गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद


आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने हल्की मुठभेड़ में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिये जा रहे थे। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा बरामद किया है।


अतरौलिया थाना पुलिस रविवार की रात्रि को कस्बा अतरैठ में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 4 जून को ग्राम कबीरुद्दीनपुर से जो मोटर साइकिल चोरी हुई थी, उसे आज बेचने के लिए चोरों का गिरोह अम्बेडकर नगर क्षेत्र से अपने क्षेत्र में आने वाला है। उनके पास अवैध असलहा भी हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मखनहा बार्डर पर पहुँच कर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर चोरों के गिरोह को पकड़े के लिए तैयार हो गई। कुछ समय पश्चात पदुमपुर अम्बेडकर नगर की तरफ से दो मोटर साइकिले आती दिखायी दी। दोनों मोटर साइकिलों को नजदीक पहुँचने पर जब पुलिस टीम अचानक निकलकर रोड़ पर आकर टार्च की रोशनी देकर उन दोनों मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किये तो अपने सामने अधिक संख्या में पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ने पुलिस टीम की तरफ निशाना साधकर फायर कर दिया। 


जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए दोनों मोटर साइकिल सवार 5 लोगों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम विवेक उर्फ टक्कू व दीपक मिश्रा निवासी पेड़रा थाना अतरौलिया, नजीम अहमद उर्फ दीपू निवासी परसनपुर थाना राजेसुल्तानपुर अम्बेडकर नगर, शुभम गुप्ता निवासी तिलक टंडा थामा जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर अमन निवासी दुबौली थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर बताया। मौके से चोरी की एक मोटर साइकिल, एक देशी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस व एक फायर शुदा कारतूस बरामद हुआ है। 


मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि 04 जून को कबीरूद्दीनपुर से चुराया था। जिसका नम्बर प्लेट निकालकर हम लोग बेंचने के लिए ले जा रहे थे तथा दूसरी मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर शुभम गुप्ता ने बताया कि यह मेरे दोस्त कुलदीप मौर्या निवासी अलऊपुर थाना जहाँगीरगंज की है। जिसे मैं निजी प्रयोग के लिए मांगकर लाया था। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है।

No comments