मजदूरों से भरी बस रेलिंग से टकराई, 35 घायल
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के बऊवापार गांव के समीप पुलिया की रेलिंग पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर चढ़ गई। बस में सवार करीब 35 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और आंशिक रूप से घायल मरीजों का ईलाज करने के बाद छूट्टी दे दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज क्षेत्र में स्थित एक ईट-भट्टे के मजदूर सोमवार की सुबह निजी बस में सवार होकर अपने घर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर बरदह थाना क्षेत्र के बऊवापार गांव के समीप पुलिया की दीवार में घुस गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 35 लोग घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। घायलों को बस से निकाल कर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने सात की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

No comments