Breaking Reports

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पर हमला, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा


आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के कैथौली गांव के नवनिर्वाचित प्रधान के पर रविवार की रात तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। प्रधान के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं दो युवक भाग गए। ग्राम प्रधान ने सोमवार को स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।


दीदारगंज थाना क्षेत्र के कैथौली ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान हौसिला राजभर पुत्र राम बहाल ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार की रात लगभग 12 बजे गांव में आई हुई बारात से जब वापस आकर घर सोने की तैयारी कर रहा था, तभी कैथौली गांव के ही कुछ लोगों के इशारे पर तीन बदमाशों ने हमला कर दिया। इस बीच हाथापाई हुई। ग्राम प्रधान के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों ने बदमाशों को दौड़ा लिया। इस बीच एक बदमाश पकड़ा गया। वहीं दो अन्य मोटरसाइकिल से भाग निकले। पकड़े गए युवक को  पुलिस को सौंप दिया गया।

No comments