22 मवेशी लदी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, चालक समेत चार फरार
गम्भीरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया अपनी पुलिस टीम के साथ विन्द्रा बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक जिसमें प्रतिबंधित पशु लदे हैं, जिन्हे बेचने के लिये कही ले जाया जा रहा है। ट्रक थाना रानी की सराय के बार्डर को क्रास कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल हाइवे के पास पहुंचकर रानी की सराय की तरफ से आने वाले ट्रकों की चेकिंग करने लगे। तभी एक दस टायर लाल रंग की ट्रक आती दिखाई दी, जब इसे रोकने का इशारा किया तो चालक ट्रक की गति बढ़ाकर गोसाई की बाजार की तरफ भागने लगा। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार को जानकारी देते हुए घेराबंदी करने का निर्देश दिया।
गोमाडीह हाईवे के पास पुलिस की घेराबंदी को देखकर चालक ने ट्रक को रोक दिया। चालक और ट्रक में बैठे तीन अन्य व्यक्ति ट्रक से कूदकर भाग गये। पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को पकड़ने के लिये उनका पीछा किया लेकिन अंधेरा, बारिश का लाभ उठाकर चारों व्यक्ति पुलिस की पकड़ से फरार हो गये। ट्रक से 15 गोवंश और 7 बैल बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसमें लदे सभी मवेशियों को थाना परिसर ले आयी, जहां उसे बांधकर उनके चारा आदि की व्यवस्था कराई गयी। मुखबिर के अनुसार, बरामद ट्रक काफी दिनों से इसी काम के लिये इस्तेमाल की जा रही है। इस ट्रक का चालक रितिक उर्फ चन्द्रशेखर यादव पुत्र दीनानाथ यादव ग्राम सद्दोपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर का रहने वाला है।
No comments