शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 ईनामी शराब कारोबारी गिरफ्तार
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने जनपद में शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत में शनिवार को पवई थाना पुलिस टीम ने 10-10 हजार के ईनामी शरद यादव उर्फ मिन्टू, प्रमोद यादव, अमित सिंह, बबलू सिंह उर्फ दयानन्द सिंह निवासीगण रजहांपुर थाना पवई को गिरफ्तार किया है। वहीं 25 हजार के इनामी अपराधी रवि यादव उर्फ रविकान्त निवासी अताईपुर थाना फूलपुर को गिरफ्तार किया है। रवि यादव उर्फ रविकान्त जनपद स्तर पर पंजीकृत मोतीलाल गैंग D-74 का सक्रिय सदस्य है। इस गैंग का लीडर मोतीलाल पहले ही अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। जनपद में अब तक लगभग 110 अवैध शराब बेचने व तस्करी करने वाले अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।
एसपी ने बताया कि जनपद में विगत एक माह में अवैध शराब की तस्करी, निष्कर्षण तथा बिक्री करने वाले शराब माफियाओं के पांच गैंगो के 20 सदस्यों के खिलाफ थाना तरवां, पवई, सरायमीर, रौनापार तथा फूलपुर में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। गैंगेस्टर एक्ट में जेल भेजे गये सभी शराब माफियाओं की शराब के अवैध धन्धों से अर्जित सभी सम्पत्ति की जानकारी की जा रही है। इसके उपरान्त इस अवैध सम्पत्ति को कुर्क की जायेगी।
No comments