हेरोईन व डेढ़ किलो ग्राम अवैध गांजा के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
शहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 कमल नयन दूबे अपनी पुलिस टीम के साथ बलरामपुर चौकी पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला व एक पुरुष बिलरिया की चुंगी पर हेरोईन और गांजा बेच रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम बिलरिया की चुंगी पर पहुँची, जहां पर एक महिला पुडिया में हेरोईन बेंच रही थी और वहीं पास में एक व्यक्ति ट्राईसाइकिल पर गांजा बेच रहा था। पुलिस दोनों को क्षेत्राधिकारी सदर के समक्ष महिला के पास से कुल 13 ग्राम हेरोईन व ट्राइईसाइकिल पर सवार व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र पब्बर राम निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर तथा महिला ने उषा प्रजापति पत्नी राजेन्द्र प्रजापति निवासी लक्षिरामपुर थाना कोतवाली बताया। पुलिस दोनों को बिलरियां की चुंगी से गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
No comments