मारपीट के बाद युवक पर पिकअप से रौंदकर हत्या के मामले में नामजद 4 गिरफ्तार
तहबरपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर में रविवार को अर्जुन निषाद व दीपक निषाद दवा लेने टीकापुर बाजार गये थे। वे दोनों वहीं पर अण्डा खाने लगे इसके बाद कुछ लोगों के बीच इनकी कहासुनी हो गयी। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इसमें अर्जुन व दीपक निषाद घायल हो गये। इलाज के लिए दोनों अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में फिर मनबढ़ों ने उन दोनों के ऊपर पिकअप चढ़ाते हुए भाग गये, जिसमें अर्जुन की मौत हो गई और दीपक घायल हो गया। इस सम्बन्ध में मृतक अर्जुन की पत्नी कौशिल्या ने चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया था।
तहबरपुर थाना पुलिस मुखबिर की सूचना पर हत्या में नामजद वाँछित पांच आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश यादव, गोविन्द उर्फ पुनीत, राजेन्द्र यादव, रामायन यादव निवासीगण टीकापुर थाना तहबरपुर शामिल हैं।

No comments