Breaking Reports

अधपके गोमांस के साथ तीन गिरफ्तार


आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित गोमांस को बेचने व पकाकर खाने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 10 किग्रा अधपका गोमांस बरामद किया है।


गम्भीरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया अपनी पुलिस टीम के साथ फरिहा मोड़ पर वाहन चेकिग व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहीं थी। इसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम फैजुल्लाहपुर नट बस्ती में मेराज पुत्र सुफियान उर्फ सोफी अपने साथियों के साथ गोवंश का वध करके उसका मांस खाने व बेचने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ग्राम फैजुल्लाहपुर नट बस्ती पहुँचें तथा मुखबिर के बताये अनुसार मेराज के घर के चारों तरफ बने अहाते को घेर कर खुले गेट की तरफ से जाकर तलाशी ली तो मौके पर एक व्यक्ति सच्चू पुत्र सोफीयान उर्फ सोफी निवासी ग्राम फैज्जुलाहपुर नट बस्ती मौजूद मिला। जिसके पास से एक लोहे का चापड़ तथा गोलाकार लकड़ी का एक गुटका बरामद हुआ। 


कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मै, मेरे बड़े भाई मेराज तथा गाँव के इमरान पुत्र मुंशी, मुंशी पुत्र स्व0 मीता, नन्हे पुत्र जऊवाद सभी लोग मिलकर इसी अहाते में गौवंश को खाने व बेचने के लिए काटे थे। मुंशी व नन्हे बनाकर खाने के लिए लगभग 10 किलोग्राम गोमांस अपने घर ले गए तथा शेष गोमांस मेराज व गाँव के इमरान बेचने के लिए कहीं ले गए हैं। पकड़े गए व्यक्ति सच्चू को साथ लेकर पुलिस मुंशी व नन्हे के घर पहुंची तो मुंशी अपने घर पर एक एल्युमिनियम के पतीले में लगभग 5 किलोग्राम गोमांस तथा नन्हे अपने घर लगभग 5 किलोग्राम गोमांस पकाते हुए मिला। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उपरोक्त अधपके गोमांस व पकाने वाले बर्तन दो पतीला एल्युमिनियम को अपने कब्जे में ले लिया।

No comments