आजमगढ़ पुलिस ने गोवंश लदा ट्रक बरामद किया, चालक समेत दो फरार
अतरौलिया थाना पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश लदा एक ट्रक अतरौलिया होते हुए अम्बेडकर नगर की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम लोहारा टोल प्लाजा के पास सुबह लगभग 4:00 बजे ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस को देख ट्रक चालक तथा खलासी मौके से फरार हो गए। ट्रक के अंदर 14 गोवंश लदे हुए थे, जिसमें 3 की मौत हो चुकी थी। वहीं एक मरणासन्न अवस्था में था। ट्रक में खड़े 10 जिंदा गोवंश पकड़े गए तथा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए थाने पर लाई, जहां मरे हुए गोवंश को जेसीबी मशीन द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे गड्ढा खोदकर दफन किया गया। पकड़े गए 10 जिंदा गोवंश को क्षेत्र के ही गौ पालकों को सुपुर्द कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चालक तथा वांछित मुल्जिमों की तलाश जारी है।

No comments