Breaking Reports

चोरी की मोटरसाईकिल के साथ वाहन चोर गिरफ्तार


आजमगढ़ : अम्बेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ईपुर निवासी विष्णुकान्त पाण्डेय पुत्र गोरखनाथ पाण्डेय ने 09 जून को सिधारी थाने पर तहरीर दिया कि उसका पुत्र इलाज के लिए में हेल्थ केयर हास्पिटल मऊ रोड सिधारी में एडमिट है। 08 जून को शाम 08:26 बजे अस्पताल के गेट के सामने से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी। 


  सिधारी थाना पुलिस आज रविवार को क्षेत्र में भ्रमणशील होकर सिधारी नया पुल तिराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाईकिल लेकर वाहनचोर नयापुल होते हुए शहर की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम उक्त वाहन चोरों का इन्तजार करने लगे। तभी एक नये उम्र का लड़का मोटरसाईकिल से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने मोटरसाईकिल रोकने का इशारा किया गया तो वह युवक मोटरसाईकिल को तेजी से मुड़ाकर भागना चाहा कि पुलिस टीम ने घेरकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम आदित्य चौबे उर्फ मोनू (19) पुत्र अंजनी चौबे निवासी भागवत थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बताया। पूछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिल हेल्थ केयर सेन्टर सिधारी से चुराया था। आज इसे शहर में छुपाने के लिए ले जा रहा था। कुछ दिन बाद इसे बेच देता।

No comments