सपा ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, बाहुबली नेता रमाकांत की पुत्रवधू व एमएलसी की पत्नी भी मैदान में
ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने रविवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 10 प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमें अहरौला ब्लाक से आशा देवी पत्नी स्व. विजय बहादुर यादव, अतरौलिया से चन्द्रशेखर यादव, कोयलसा से महेन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं महराजगंज ब्लाक में एमएलसी राकेश यादव की पत्नी आशा देवी तथा फूलपुर में पूर्व सासंद रमाकांत यादव के भाई की पुत्रवधू व पूर्व प्रमुख अर्चना यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। अर्चना पिछले चुनाव में भाजपा से प्रमुख चुनी गयी थी। बिलरियागंज ब्लाक में गीता यादव पत्नी दिनेश यादव, मार्टिनगंज में शिवओम यादव, लालगंज में मनोज कुमार सरोज, जहानागंज में वीनस चौधरी तथा मेंहनगर में शशिकला पत्नी पन्नालाल को प्रत्याशी बनाया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले की बची हुई 12 सीटों के लिए पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

No comments