Breaking Reports

साइबर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य को बिहार से किया गिरफ्तार, ग्राहक सेवा केन्द्र की फर्जी वेबसाईट बनवाकर लाखों रुपये उड़ाते थे


आजमगढ़ : पवईं निवासी संदीप कुमार ने 8 सितम्बर 2020 को साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ में सूचना दिया कि साइबर ठगों ने cspbankmitraservice.com वेबसाईट के माध्यम से ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) खोलने के लिए एसबीआई खाते में 2,21,600 रु0 जमा करा लिए है। इस सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने आई0टी0 एक्ट मुकदमा दर्ज किया था।


जिले की साइबर क्राइम पुलिस द्वारा इस घटना की छानबीन में बिहार प्रांत के 4 आरोपी रमेश कुमार व सीशु रंजन कुमार पुत्रगण गनौरी राम निवासी अन्दी थाना अस्थांवा लिजा नालन्दा बिहार, सोनू कुमार पुत्र बन्धन राम निवासी नौरंगा थाना बिन्द जिला नालंदा, जितेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र राम निवासी मोहब्बतपुर थाना शेखूपुर सराय जिला शेखपुरा प्रकाश में आये, जिनके द्वारा मिलकर साइबर ठगी की गयी।

इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम थाना पुलिस डीआईजी से नालन्दा बिहार जाने के लिए परमीशन प्राप्तकर गुरूवार को आरोपी रमेश कुमार को नालन्दा से गिरफ्तार कर ट्राजिंट रिमांड लेकर न्यायालय आजमगढ़ के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। अन्य प्रकाश में आये आरोपी पुलिस की पकड़ से फरार हो गये हैं।


आरोपी रमेश कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह और गैंग के अन्य सदस्य कोलकाता के डीलरों से बनी हुई फर्जी वेबसाईट 30,000 रुपये महीने किराये पर लेते है जिसपे अपना नम्बर कस्टमर केयर के लिए फीड कराते है। जब लोग वेबसाईट पर जाकर ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) लेने के लिए रजिस्ट्रेशन एंव कॉल करते है तो रजिस्ट्रेशन शुल्क एंव सीएसपी की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों से अपने विभिन्न बैंक खातों में पैसा जमा कराकर साइबर ठगी को अंजाम देते हैं।

No comments