Breaking Reports

नौकरी दिलाने के लिये चार लाख रुपये लेकर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना पुलिस ने गोसाईं की बाजार से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। उक्त नौकरी दिलाने के लिये ठग चार लाख रुपये लिया था।


वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के गजोखर निवासी रविशंकर पुत्र गया ने गम्भीरपुर थाने पर लिखित तहरीर दिया कि एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के लिये चार लाख रुपये लिये और विश्वास के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। नौकरी न मिलने पर पीड़ित ने अपने रूपये वापस मांगे तो वह मना करने लगा। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र मदन लाल यादव निवासी बहादुरपुर थाना गम्भीपुर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद से पुलिस आरोपित की धरपकड़ में जुट गई।

   गम्भीरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को उक्त ठग दुर्गा प्रसाद यादव निवासी बहादुरपुर थाना गम्भीपुर को गोसाई की बाजार नहर तिराहा से गिरफ्तार किया है।

No comments