देश, राज्य और समाज निर्माण में सिपाहियों की महत्वपूर्ण भूमिका : एसएसपी
सिपाहियों को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि सिपाही पुलिस विभाग की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी होती है। सिपाहियों का ही जनता से सीधा संवाद होता है। देश, राज्य व समाज निर्माण में सिपाहियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पुलिस की वर्दी पाना मुश्किल होता है। सैकड़ों अभ्यर्थियों में से एक को सिपाही बनने का मौका मिलता है। जहां भी आप की तैनाती रहे। वहां पूरी लगन ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें। आपके काम व व्यवहार से ही पुलिस की छवि बनती है।
एसएसपी ने 69 आरक्षियों को शपथ दिलायी गयी व साथ ही आरक्षियों की बनी तीन टोलियों में से अन्तःकक्षीय परीक्षा में प्रथम- आलोक राज, बाह्य कक्षीय परीक्षक में प्रथम स्थान- शिवम तिवारी तथा अन्तः व बाह्य कक्षीय परीक्षा में प्रथम स्थान- मोहित सिंह यादव को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।


No comments