एमएलसी विजय बहादुर ने 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ
एमएलसी विजय बहादुर ने बताया कि क्लीन मैक्स के द्वारा लगभग लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए लागत का ऑक्सीजन प्लांट 100 शैया कोविड- एल 2 अस्पताल को डोनेट किया गया, जिसकी क्षमता 500 लीटर /मिनट की है। जिसका शनिवार को उद्घाटन कर ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई चालू कर दी गई। इस मौके पर विजय बहादुर पाठक ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लगातार प्रयास से ही इस महामारी में जनता और प्रशासन का सहयोग मिलता रहा। जनता की जो जरूरत की चीजें थी उनकी सतर्कता को लेकर अधिकारी और कर्मचारी भी सतर्क रहें। उनकी सतर्कता तथा जिलाधिकारी और कमिश्नर के प्रयास की वजह से ही आज यहां ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हुआ और बहुत कम समय में ही जनता को यह सुविधाएं मिली।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, एडीएम प्रशासन नरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके मिश्रा, उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, भाजपा नेता जयनाथ सिंह, रमाकांत मिश्रा, नीरज तिवारी, जितेंद्र सिंह गुड्डू, संतोष यादव, संजीत तिवारी सुनील पांडे, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर के के झा, डॉक्टर गोविंद गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments