Breaking Reports

पोखरे की खुदाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत


आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र में में शुक्रवार की रात पोखरे की खुदाई को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान लाठी-डंडे के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए।  सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मेहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर गांव में पट्टा सुदा पोखरी की खुदाई को लेकर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दो पक्ष आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। इस खूनी संघर्ष में कई लोग जख्मी हो गए, वहीं 45 वर्षीय अजित सिंह पुत्र रामचेत को गंभीर चोट लगने के कारण उसे इलाज के लिए के अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

No comments