Breaking Reports

मवेशियों को ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल ले जाने वाला एक गिरफ्तार, चार फरार


आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि चार व्यक्ति फरार हो गये हैं। ये सभी एक ट्रक में पशुओं को लादकर बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाने वाले थे। पुलिस ने बरामद तीन गाय को एक को सुपुर्द कर दिया तथा ट्रक को जब्त कर दिया।


अतरौलिया थाना पुलिस बृहस्पतिवार को नन्दना बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रीठिया में राजकुमार के भट्टे के पास एक ट्रक गौ तस्करी के लिए आया है। जिसपर गौ तस्करों द्वारा गौवंश को लादकर वध के लिए बिहार ले जाना चाहते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर को साथ लेकर बताये हुये स्थान पर पहुँच कर देखा कि चार-पांच व्यक्ति टार्च की रोशनी में गोवंश को ट्रक पर चढ़ा रहे हैं। पुलिस टीम जब अचानक पहुँची तो वहाँ पर भगदड़ हो गई। पुलिस ने भागे हुए तस्कर में से एक व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बदरे आलम पुत्र भोला साह निवासी पकड़ीहापुर (मखनहा) थाना अतरौलिया बताया।


बदरे आलम ने फरार व्यक्तियों के बारे में बताया कि वह लोग मेरे साथी है। हम लोग जानवर को लाद कर बिहार ले जाते है। जहाँ से पश्चिम बंगाल चले जाते है। फरार व्यक्तियों का नाम इमरान पुत्र ऐहसान अली, सोनू साह पुत्र आजाद साह, करिया बंजारा पुत्र नगीना निवासीगण पकड़ीयापुर (मखनहा) थाना अतरौलिया तथा ट्रक चालक नाम पता अज्ञात बताया। ट्रक के नीचे खड़े जानवर उसी भगदड़ में चारों तरफ खेत की ओर भाग गये। ट्रक पर मौजूद तीन गोवंश देखा गया। पुलिस ने तीन गौवंश को उ0नि0 रामकिशोर शर्मा द्वारा सूर्यभान यादव निवासी ग्राम जमींन दशांव थाना अतरौलिया को उनके स्वेच्छानुसार सुपुर्द किया गया। फराऱ अभियुक्त की तलाश की जा रहा है तथा बरामद ट्रक जब्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments