Breaking Reports

माफिया कुन्टू सिंह की पत्नी व उसके सहयोगी पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित


आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के टापटेन अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के करीबियों पर जिले की पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। एसपी ने कुन्टू सिंह की पत्नी व सहयोगी के ऊपर 25-25 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया। 


 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने प्रदेश के टापटेन अपराधी व कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग D-11 के लीडर ध्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख अजमतगढ़ वंदना सिंह व सहयोगी शिवप्रकाश उर्फ प्रकाश निवासी सरदारपुर थाना मुबारकपुर पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है। वर्तमान समय में दोनों फरार चल रहे हैं और पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

No comments