जानलेवा हमले का वांछित आरोपी अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार
निजामाबाद थाना क्षेत्र के तिलहुआ निवासी आरती सिंह पत्नी अशोक सिंह ने 06 जून को स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि दीपक सिंह पुत्र विजयी सिंह निवासी लहुआ थाना देवगांव ने पुरानी रंजीश को लेकर मेरे चाचा मुसाफिर सिंह पुत्र राजदेव सिंह को रात्रि में गोली मार दिया जिससे मेरे चाचा घायल हो गये है। इस शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर दीपक सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी।
निजामाबाद थाना पुलिस क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमा में वांछित चल रहा आरोपी रानी की सराय चेक पोस्ट पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर आरोपी दीपक सिंह पुत्र विजयी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या के प्रयास में प्रयुक्त किया गया तमंचा, एक जिन्दा कारतूस व एक फायरशुदा कारतूस बरामद हुआ।

No comments