Breaking Reports

लूट के आरोपी को यूपी एसटीएफ ने मुंबई से किया गिरफ्तार, 50 हजार का ईनामी


आजमगढ़ : फूलपुर थाना क्षेत्र में जुलाई 2019 में 12 लाख रुपये की लूट के फरार चल रहे बदमाश को यूपी एसटीएफ ने मुंबई में गिरफ्तार किया है। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।


फूलपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फूलपुर निवासी उमाशंकर जायसवाल पुत्र शिवकुमार जायसवाल ने 29 जुलाई 2019 को कार सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा खुद की मोटर साईकिल में टक्कर मारकर गिरा देने व बैग में रखे बारह लाख दो हजार रूपये बैग सहित छीन लेने के सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें जांच के दौरान मो0 वकी खान पुत्र इन्तसार अहमद, रेयान पुत्र इसरार उर्फ नाटे निवासी छित्तेपुर थाना सरायमीर, अकदस पुत्र नजरे आलम उर्फ नन्हू, असवद पुत्र नजरे आलम उर्फ नन्हू, उमर पुत्र अतीकुर्रहमान निवासी फरिहा थाना निजामाबाद, वसीम पुत्र अबरार निवासी कतरा नूरपुर थाना फूलपुर व साकिर पुत्र शाह आलम निवासी पारा थाना सरायमीर का नाम में प्रकाश में आया। पुलिस ने इनमें से 6 बदमाशों को विभिन्न तिथियों में गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के कुल 6 लाख 68 हजार 500 रूपये बरामद किये गये थे। 


  शेष बदमाश उमर पुत्र अतीकुर्रहमान घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके मिलने व छिपने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही थी, परन्तु वह पुलिस की पकड़ से दूर था। जिसके बाद एसपी सुधीर कुमार सिंह ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एस0टी0एफ0 लखनऊ को सहयोग करने के लिए रिपोर्ट भेजा। एसटीएफ की टीम ने फरार चल रहे बदमाश उमर अहमद को मुम्बई के ठाणे थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था। जिसको आज मंगलवार फूलपुर थाने पर लाया गया है। इसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

No comments