Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ में 06 अन्तर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 15 बाइक बरामद


आजमगढ़ : कोतवाली पुलिस ने शहर के बैठौली बाइपास पर पुल के समीप से अंतरजनपदीय छह चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मौके पर चार बाइक व असलहा, जबकि उनकी निशानदेही पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उकरौड़ा के पास नवनिर्मित ओवरब्रिज के पश्चिम तरफ एक गड्ढे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई।

 शहर के कुर्मीटोला मोहल्ले में किराए पर मकान लेकर रहने वाले डा0 संजय सिंह यादव ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज कराया कि अज्ञात चोरों ने मेरे आवास से सुपर स्प्लेण्डर बाइक चुरा ले गये।  



शहर कोतवाल केके गुप्ता ने जिले की स्वाट टीम प्रभारी नंद कुमार तिवारी के साथ पूर्वांचल के जनपदों में हो रही वाहन चोरी की सूचना को संकलित किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बाइक चोरों के आने की सूचना पर उन्हें पकड़ने के लिए बैठौली पुलिया से करीब 200 मीटर चोरों के आने की इन्तजार करने लगे। इसी दौरान चार बाइक से कुल 06 चोर आ रहे थे को रोकने का प्रयास किया गया। जिसपर एक बाइक सवार शनि सिंह ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। घेराबंदी कर पुलिस ने सभी को काबू में ले किया।  गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों में सुल्तान हैदर , मिनाहल हुसैन, मो. फरदीन, अभिषेक उर्फ गोलू गुप्ता ग्राम बड़ागांव-मऊ, दिलशाद ग्राम मदारपुर, कोतवाली घोसी-मऊ तथा सनी सिंह हाल मुकाम रेलवे स्टेशन कस्बा घोसी व मूलनिवासी बंशीबाजार थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया बताए गए हैं।

  पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि जब लाकडाउन नहीं था तब हम लोग बाहर बसिलसिले रोजी रोजगार निकल जाते थे। कुछ काम धाम करके अपना जीवन यापन तथा परिवार का कर लेते थे। लेकिन जब से लाकडाउन लगा तब से कहीं हमलोगों को सही ढंग से काम धंधा नहीं मिल रहा था। इसीलिए हमलोग आपस में एकजुट होकर यही गाड़ी मोटर साइकिल जगह जगह से उठा लेते हैं। जिसे औने पौने दामों में बेंच लेते हैं। गाड़ियों का नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर, इन्जन नम्बर पहचान छिपाने के लिए और आपलोगों से बचने के लिए बदल देते हैं। आज हमलोग चोरी की मोटर साइकिलों को बेचने जा रहे थे कि दुर्भाग्यवश पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये। मौके पर चार बाइक व असलहा, जबकि उनकी निशानदेही पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उकरौड़ा के पास नवनिर्मित ओवरब्रिज के पश्चिम तरफ एक गड्ढे से चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई।

No comments