लूट की नियत से निकला अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
सिधारी थाना पुलिस व स्वाट टीम रविवार को भ्रमणशील होकर भदुली में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर दो व्यक्ति निजामाबाद की तरफ से आ रहे हैं, जो आपराधिक किस्म के है। उनके पास असलहा भी है। वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पुलिस व स्वाट टीम भदुली नदी तमसा पुलिया के पहले उक्त व्यक्तियों को इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे। मुखबीर ने बताया कि ये वही व्यक्ति हैं। पुलिस व स्वाट टीम ने टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया तो पीछे बैठा व्यक्ति उक्त टीम कट्टे से फायर कर दिया। इस फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी। पुलिस ने फायर करने वाले व्यक्ति विशाल यादव (20) निवासी मोहम्दल्ला थाना सिधारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाइक चला रहा व्यक्ति यशवंत यादव भागने में सफल हो गया। पुलिस ने विशाल के कब्जे से एक कट्टा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
No comments