Breaking Reports

रायबरेली से चोरी की हुई पिकअप के साथ गैंगेस्टर गिरफ्तार


आजमगढ़ : गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति रायबरेली से चोरी की हुई पिकअप से जा रहा था। इसके ऊपर गैंगेस्टर एक्ट सहित कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं।

गम्भीरपुर थाना पुलिस आज सोमवार को बिन्द्रा बाजार तिराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहन चोर चोरी का पिकप लेकर फरिहा की तरफ से वाराणसी-आजमगढ़ आ रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग फरिहा मोड़ पर पहुँच गयी। कुछ देर बाद फरिहा के तरफ से आ रही पीकप को रोका गया तो चालक गाड़ी को पीछे मोड़कर तेजी से भागना चाहा, लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसमें बैठे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। वहीं चालक गाड़ी से उतर कर भाग गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अखिलेश उर्फ राजेश यादव निवासी सेमरा थाना निजामाबाद बताया। उक्त व्यक्ति के पास से एक कट्टा व दो जिन्दा कारतूस और मौके से एक पीकअप बरामद हुआ।

पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि अपने दोस्त के साथ मिलकर वाहनों की चोरी करता है। पकड़े गये पिकअप के सम्बन्ध में बताया कि इसे रायबरेली जिले बछरावा रेलवे स्टेशन से 8 जुलाई 21 को चोरी किया था। अखिलेश उर्फ राजेश यादव के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों पर गैंगेस्टर एक्ट समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

No comments