Breaking Reports

किसान नेता राकेश टिकैत की योगी सरकार को चेतावनी, लखनऊ को भी दिल्ली बनाकर चारों तरफ के रास्ते करेंगे सील

Photo : ANI


लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सोमवार को लखनऊ पहुंचे टिकैत ने एक बार फिर दोहराया कि नए कृषि कानूनों के वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा। योगी सरकार सही से काम करे, वरना लखनऊ को भी दिल्ली बनाया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। 

 राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश आंदोलनों का प्रदेश रहा है। किसानों का बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है। बीते चार साल में गन्ने का मूल्य एक रुपया भी नहीं बढ़ा है। पूरे देश मे सबसे अधिक महंगी बिजली यूपी में मिल रही है। 7-8 राज्यों में किसान को बिजली फ्री है लेकिन यूपी में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश पुलिस स्टेट बन रहा है।

टिकैत ने कहा कि आठ महीने आंदोलन करने के बाद संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया है कि हम उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूरे देश में जाकर किसानों से अपनी बात रखेंगे और सरकार की नीति व काम को लेकर बात करेंगे। 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ी पंचायत होगी। उन्होंने कहा कि कैमरा, कलम और किसान पर लगे प्रतिबंध हटाने होंगे। हम नेता मुक्ति आंदोलन भी चलाएंगे। लखनऊ को भी दिल्ली बनाया जाएगा। जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही सील होंगे।

No comments