Breaking Reports

लापता वृद्ध का शव पोखरे में मिला


आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पोखरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त की और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गांव निवासी हरिनाथ घर से नाराज होकर निकल गए और घर वापस नहीं लौटे। परिवार के  लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने पोखरे में जब शव देखा। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। मृतक के दो पुत्री व तीन पुत्र बताए जा रहे हैं।

No comments